on
Post
- Get link
- X
- Other Apps
अध्याय-4 - d एवं f ब्लोक के तत्व
अध्याय 5 – उपसहसयोजी योगिक
विषय: रसायन शास्त्र ( CHEMISTRY)
कक्षा : 12 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-70
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2. प्रश्न क्र. 06 से 20 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए 2 अंक
6.प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए 3 अंक
7.प्रश्न क्र. 17 से 20 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए 4 अंक
प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6 =6
i. अणु संख्यक गुणधर्म नहीं है
(A) क्वथनांक उन्नयन (B) वाष्प दाब (C) हिमांक अवनमन (D) परासरण दाब
II. 1 फैराडे विद्युत का मान होता है ?
(a) 3.7x 10^6 कूलाम (b)6.23x 10^23 कूलाम (c) 10^6 कूलाम (d) 96500 कूलाम
III. किस संक्रमण तत्व की उच्चतम ऑक्सीकरण अवस्था है -
A. Sc B. Ti C.Mn D. Zn
iv. किसी अभिक्रिया का वेग अभिक्रिया की प्रगति के साथ —
(अ) बढ़ता है (ब) घटता है (स) अपरिवर्तित रहता है (द) परिवर्तित होता है
v. एथिल आयोडाइड को अल्कोहलीय KOH के साथ गर्म करने पर प्राप्त होता है -
(a) एथेनॉल (b) एथेन (c) एसिटिलीन (d) एथिलीन
vi. फिनोल का स्वभाव होता है
(A) अम्लीय (B) क्षारीय
(C) उभयधर्मी (D) उदासीन
vii कौन सा प्रोटीन रक्त प्रवाह में O2 का अभिगमन करता है -
(a) मायोग्लोबिन (b) इंसुलिन
(c) एल्ब्यूमिन (d) हिमोग्लोबिन
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये - 1×6 = 6
अथवा
i. हेक्सा अमीन प्लैटिनम (iv) क्लोराइड
ii. हेक्सा एक्वा क्रोमियम (iii) क्लोराइड ? (2)अथवा
क्या होता है जब ( केवल रासायनिक समीकरण लिखिए )-
i. क्लोरो बेंजीन को कापर साइनाइड के साथ पिरीड़ीन की उपस्थिति में गर्म किया जाता है
ii क्लोरो बेंजीन को ईथर की उपस्थिति में सोडियम के साथ गर्म किया जाता है
iii एथिल ब्रोमाइड को अल्कोहलीय KOH के साथ गर्म किया जाता है
आदर्श तथा अनादर्श विलयनों में तीन अंतर लिखिए
i सेंड मेयर अभिक्रिया ii बुर्त्ज़ फिटिंग अभिक्रिया
iii कार्बिल अमीन अभिक्रिया iv हेलोफोर्म अभिक्रिया (4)सिद्ध कीजिये कि प्रथम कोटि की अभिक्रिया का अर्द्ध आयु काल अभिकारक के प्रारम्भिक सांद्रण पर निर्भर नहें करता है
निम्नलिखित अभिक्रिया को समझाइए
i.कैनिजारो अभिक्रिया ii . एल्डोल संघनन
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
👉अर्द्धवार्षिक परीक्षा : कक्षा 12 हिंदी (Hindi) मॉडल प्रश्न पत्र I
👉 सिलेबस अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2023 : SYLLABUS HALF YEARLY EXAM 2023 देखें कक्षा 9 वीं से 12 वीं
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
Comments
Post a Comment